profilePicture

मंत्री बनते ही मिला 100 करोड़ के घूस का ऑफर

महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन का दावाएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने खुलासा किया है कि उनके मंत्री बनते ही विभाग के ठेकेदारों ने उन्हें 100 कराड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया था. यह ऑफर कांग्रेस-एनसीपी सरकार द्वारा दलालों के माध्यम से दिये गये ठेकों को जारी रखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 5:02 PM

महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन का दावाएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने खुलासा किया है कि उनके मंत्री बनते ही विभाग के ठेकेदारों ने उन्हें 100 कराड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया था. यह ऑफर कांग्रेस-एनसीपी सरकार द्वारा दलालों के माध्यम से दिये गये ठेकों को जारी रखने के लिए दिया जा रहा था. महाजन ने कहा कि न किसी का खाऊंगा, न ही किसी को खाने दूंगा. मेरे मंत्रालय का काम पारदर्शी तरीके से किया जायेगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस-एनसीपी सरकार के कार्यकाल में जल संपदा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. काम केवल 70 करोड़ रुपये के थे और टेंडर 372 करोड़ रुपये के दिये गये. भाजपा की सरकार ने इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए 1100 करोड़ रुपये के अनेक काम रोक दिये. इन रोके गये कामों को फिर से शुरू करने की मंजूरी देने के लिए 100 करोड़ रु पये रिश्वत का ऑफर ठेकेदारों के दलालों ने दिया. इधर, एनसीपी के नेता डॉ सतीश पाटिल ने सवाल उठाया कि अगर मंत्री को 100 करोड़ रुपये घूस की पेशकश की गयी थी, तो वे इतने दिन चुप क्यों रहे और नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन को इसकी सूचना क्यों नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version