मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की…ओक े

फोटो 2 : मृतक के परिजनों के साथ जिप सदस्य व अन्यइटकी. जिप सदस्य मसूद आलम मंगलवार को सौका गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क हादसे में मारे गये चारो उरांव व बिरसा उरांव के परिजनों से मुलाकात कर दो-दो हजार रुपये नकद तथा 25-25 किलो चावल दिया. जिप सदस्य ने आश्रितों को सभी सरकारी सुविधाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

फोटो 2 : मृतक के परिजनों के साथ जिप सदस्य व अन्यइटकी. जिप सदस्य मसूद आलम मंगलवार को सौका गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क हादसे में मारे गये चारो उरांव व बिरसा उरांव के परिजनों से मुलाकात कर दो-दो हजार रुपये नकद तथा 25-25 किलो चावल दिया. जिप सदस्य ने आश्रितों को सभी सरकारी सुविधाएं दिलाने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर विश्राम, पंकज, सुलुम, छोटू हलीम, सोमा, बुतरू, बिरसा, बुधराम व बबलू उरांव आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि 27 दिसंबर को गड़गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में चारो व बिरसा की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version