मांडर व चान्हो में निकली भाजपा की धन्यवाद यात्रा…ओके

फोटो है मांडर 1 धन्यवाद यात्रा का, मांडर 2 पूजा अर्चना कामांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में मंगलवार को भाजपा द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाली गयी.नवनिर्वाचित विधायक गंगोत्री कुजूर ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं का आभार जताया. धन्यवाद यात्रा मांडर के मलटोटी चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए चोरेया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

फोटो है मांडर 1 धन्यवाद यात्रा का, मांडर 2 पूजा अर्चना कामांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में मंगलवार को भाजपा द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाली गयी.नवनिर्वाचित विधायक गंगोत्री कुजूर ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं का आभार जताया. धन्यवाद यात्रा मांडर के मलटोटी चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए चोरेया तक गयी. गंगोत्री कुजूर ने पुनगी मोड़ में स्वतंत्रता सेनानी हरिवंश टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही मांडर स्थित शिव दुर्गा मंदिर तथा चान्हो के सोंस व साड़म शिव मंदिर में पूजा की. धन्यवाद यात्रा मंे मंडल अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, सतीश कुमार, सतीश पांडेय, अमरनाथ कुमार, छेदी प्रसाद, कृष्ण मोहन कुमार, राहुल रंजन, अमरेश कुमार, विष्णुनंद तिवारी, भवानी भगत, मो इस्माइल, मो शफीक, चंदन कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, मुकेश साहू, सीताराम साहू, मनोज उरांव, जगराम कुजूर, रामनरेश गिरि, सोनी तबस्सुम, सुरेश सिंह, दिनेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version