नक्सली समर्थक गिरफ्तार
मनिका. मनिका पुलिस ने सूचना के आधार पर बंदुआ निवासी अखिलेश यादव को नक्सलियों के लिए सामान खरीदते हुए गिरफ्तार किया़ थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि अखिलेश यादव ने बाजार से साबल, गैंता व एम सील खरीद कर नक्सलियों तक पहुंचाया है. एम सील का उपयोग नक्सलियों द्वारा बम बनाने में किया जाता […]
मनिका. मनिका पुलिस ने सूचना के आधार पर बंदुआ निवासी अखिलेश यादव को नक्सलियों के लिए सामान खरीदते हुए गिरफ्तार किया़ थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि अखिलेश यादव ने बाजार से साबल, गैंता व एम सील खरीद कर नक्सलियों तक पहुंचाया है. एम सील का उपयोग नक्सलियों द्वारा बम बनाने में किया जाता है़ पुलिस ने मंगलवार को अखिलेश यादव को लातेहार जेल भेज दिया.