सेंसेक्स में मामूली आठ अंक की बढ़त
मुंबई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 8 अंक बढ़ कर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में 82 अंक से अधिक की ब़त हासिल करनेवाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली से यह बढ़त कायम न रख सका और 7.81 अंक ऊपर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में […]
मुंबई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 8 अंक बढ़ कर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में 82 अंक से अधिक की ब़त हासिल करनेवाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली से यह बढ़त कायम न रख सका और 7.81 अंक ऊपर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 187.12 अंक मजबूत हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,268.25 और 8,220.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद 1.95 अंक की नाम मात्र की मजबूती के साथ 8,248.25 अंक पर बंद हुआ. रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहने से निवेशकों ने सतर्कता बरती. अन्य एशियाई बाजारों में भी नरमी के रुख का घरेलू बाजार पर असर पड़ा.