फिलीपीन में चक्रवातीय तूफान से मरनेवालों की संख्या 30 हुई

मनीला. फिलीपीन के दक्षिणी और मध्य भाग में चक्रवातीय तूफान ‘जंगमी’ की वजह से हो रही भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ और भू-स्खलनों से मरनेवालों की संख्या 30 हो गयी है. नदियों के किनारे टूट गये हैं और इसके कारण गांवों में कई फुट पानी भर आया है. दूसरी ओर पहाड़ी के हिस्से टूट-टूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

मनीला. फिलीपीन के दक्षिणी और मध्य भाग में चक्रवातीय तूफान ‘जंगमी’ की वजह से हो रही भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ और भू-स्खलनों से मरनेवालों की संख्या 30 हो गयी है. नदियों के किनारे टूट गये हैं और इसके कारण गांवों में कई फुट पानी भर आया है. दूसरी ओर पहाड़ी के हिस्से टूट-टूट कर मकानों और राजमार्गों पर गिर रहे हैं. समार प्रांत के कैटबलोंग की मेयर स्टेफनी उय-टान ने ‘डीजेएमएम रेडियो’ को बताया कि कुछ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने बार-बार स्थान खाली करने के संबंध में जारी की गयी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था. कहा, ‘बहुत भारी वर्षा हो रही है और समाचार के आधार पर लोगों ने अंदाजा लगाया कि तूफान इतना तेज नहीं होगा.’ उन्होंने बताया कि कैटबलोंग में पहाड़ी के पास दो वैन भू-स्खलन के मलबे में दब गये, जिससे 12 लोगों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version