25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक प्राचार्य की नियुक्ति योग्यता में संशोधन

जेपीएससी ने 21 जनवरी 2015 तक आवेदन मांगेमुख्य संवाददातारांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्राचार्य के 13 पदों (सात पद अनारक्षित, एक एससी व तीन एसटी, एक बीसी वन व एक बीसी टू) पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किया गया है. विज्ञान एवं […]

जेपीएससी ने 21 जनवरी 2015 तक आवेदन मांगेमुख्य संवाददातारांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्राचार्य के 13 पदों (सात पद अनारक्षित, एक एससी व तीन एसटी, एक बीसी वन व एक बीसी टू) पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किया गया है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निर्देश पर यह संशोधन किया गया है. इसके तहत पीएचडी की समकक्षता पांच अंतरराष्ट्रीय जरनल के प्रकाशन पर आधारित है, जिसमें से प्रत्येक जरनल का सूचकांक 2 से कम नहीं होना चाहिए. जरनल के मुख्य लेखक पदधारक ही होंगे. सभी पांच प्रकाशन लेखक की विशेषज्ञता के क्षेत्र से जुड़े होने चाहिए. साथ ही पीएचडी किसी मान्यता प्राप्त विवि से ही होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को शिक्षण, शोध, उद्योग में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. जिसमें तीन वर्ष विभागाध्यक्ष अथवा समकक्ष के स्तर पर होना चाहिए. वास्तुकला के मामले में वास्तुकला परिषद द्वारा प्रमाणित 10 वर्ष के व्यावसायिक कार्य पर भी वैध रूप से विचार किया जायेगा. उम्मीदवार की आयु एक जून 2013 को न्यूनतम 40 वर्ष व अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए. नियुक्ति साक्षात्कार व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या 500 से अधिक होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) होंगे. आयोग के सचिव के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र की छाया प्रति सहित चालान की जेपीएससी कॉपी के साथ 21 जनवरी 2015 तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड के पते पर जमा किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें