सेल के गुवा माइंस से खनन की अनुमति मिली
वरीय संवाददातारांची : सेल को गुवा माइंस से खनन की अनुमति मिल गयी है. खान विभाग द्वारा अनुमति मिलते ही सेल द्वारा उत्खनन कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. गौरतलब है कि अगस्त माह से खान विभाग के आदेश पर उत्खनन बंद कर दिया गया था. लीज नवीकरण नहीं होने की वजह से ऐसा […]
वरीय संवाददातारांची : सेल को गुवा माइंस से खनन की अनुमति मिल गयी है. खान विभाग द्वारा अनुमति मिलते ही सेल द्वारा उत्खनन कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. गौरतलब है कि अगस्त माह से खान विभाग के आदेश पर उत्खनन बंद कर दिया गया था. लीज नवीकरण नहीं होने की वजह से ऐसा किया गया था. तत्कालीन सरकार ने कैबिनेट से टाटा स्टील और सेल के लीज नवीकरण का आदेश दिया था. पर राज्य सरकार की ओर से शर्त रखी गयी थी कि लीज समाप्त होने की अवधि के बाद से निकाले गये खनिज के मूल्यों का भुगतान करना होगा. इसके बाद टाटा स्टील और सेल ने हाइकोर्ट में सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. कोर्ट द्वारा सेल के मामले में खनिज उत्खनन की अनुमति शीघ्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद विभाग ने खनन की अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के मामले में भी जल्द ही अनुमति मिलने की संभावना है.