रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के घर से लाखों की चोरी

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित घनी आबादी के बीच अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक नागेंद्र मंडल के घर में सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये नगदी समेत कीमती आभूषण और कपड़ों की चोरी कर ली. गृह स्वामी घटना से दो दिन पूर्व अपनी बेटी से मिलने सपरिवार रांची में हैं. घर का मुख्य दरवाजा बंद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित घनी आबादी के बीच अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक नागेंद्र मंडल के घर में सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये नगदी समेत कीमती आभूषण और कपड़ों की चोरी कर ली. गृह स्वामी घटना से दो दिन पूर्व अपनी बेटी से मिलने सपरिवार रांची में हैं. घर का मुख्य दरवाजा बंद ही है, ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि चोरों ने किस ओर से भवन परिसर में प्रवेश किया है. सभी कमरों में गोदरेज के ताले तोड़ कर उसमें रखे सामान फर्श पर बिखेर दिये गये हैं. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा है कि किन-किन समानों की चोरी हुई है. बताया जाता है कि रांची जाने से पूर्व गृह स्वामी मंडल ने अपने भतीजे अजय कुमार उर्फ डब्लू को देख-रेख करने के उदेश्य से घर की चाभी दे रखी थी. अजय ने बताया कि कीमती जेवरात और बिछावन के नीचे रखे ढाई लाख रुपये चोरों ने चुरा लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही दारोगा केके चौधरी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय ने बताया कि गृह स्वामी के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही उन्होंने इस घटना के संदेहास्पद होने से इनकार नहीं किया है. बहरहाल, गृह स्वामी नागेंद्र मंडल ने मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया कि वे बुधवार को घर वापस आ रहे हैं तब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के पास जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version