सुपर-30 शीर्ष तीन प्रतिष्ठित शैक्षणिक पहल में शामिल
पटना. जापान के एक मीडिया समूह ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 को शिक्षा के क्षेत्र में तीन प्रतिष्ठित पहल में चयनित किया है. इन पहलों में आनंद कुमार के सुपर-30 के अलावा जापान के एक प्रमुख शिक्षण क्लब और फ्रांस के एक पाठन और लेखन क्लब को शामिल किया गया है. जापानी मीडिया समूह […]
पटना. जापान के एक मीडिया समूह ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 को शिक्षा के क्षेत्र में तीन प्रतिष्ठित पहल में चयनित किया है. इन पहलों में आनंद कुमार के सुपर-30 के अलावा जापान के एक प्रमुख शिक्षण क्लब और फ्रांस के एक पाठन और लेखन क्लब को शामिल किया गया है. जापानी मीडिया समूह ‘असाही शिनभून’ के मुताबिक, आनंद कुमार वित्तीय दिक्कतों के कारण कैब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला होने के बावजूद पढ़ाई नहीं कर सके, लेकिन गरीबी ने उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित किया और इसका नतीजा यह रहा कि समाज के कमजोर तबकों के बच्चों के लिए सुपर-30 का जन्म हुआ. उसने कहा, ‘यह इस बात को लेकर खुशी और प्रेरणा देता है कि दुनिया में गरीबी का सामना कर रहे लोग भी योगदान देने को उत्सुक हैं.’