सेबी से ठेका लेने की मची होड़

मुंबई. विप्रो, टेक महिंद्रा, आइबीएम, एचपी और एचसीएल सहित देश विदेश की कई दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों ने सेबी की धोखाधड़ी निरोधक प्रणाली का साफ्टवेयर उन्नत करने का ठेका लेने में रुचि दिखाई है. सेबी ने इसके लिए पिछले महीने निविदा जारी की थी. उसने बोलियां लगाने के लिए समय सीमा भी 31 दिसंबर, 2014 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

मुंबई. विप्रो, टेक महिंद्रा, आइबीएम, एचपी और एचसीएल सहित देश विदेश की कई दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों ने सेबी की धोखाधड़ी निरोधक प्रणाली का साफ्टवेयर उन्नत करने का ठेका लेने में रुचि दिखाई है. सेबी ने इसके लिए पिछले महीने निविदा जारी की थी. उसने बोलियां लगाने के लिए समय सीमा भी 31 दिसंबर, 2014 से बढ़ा कर 15 जनवरी, 2015 कर दी है. नियामक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, सेबी के ‘डाटा वेयरहाउस कैपसिटी एंड बिजनेस इंटेलिजेंस रिपोर्ट कैपसिटी’ को उन्नत करने के लिए बोली लगाने की इच्छुक कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, आइबीएम, एचपी, एचसीएल, इएमसी व सैस शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version