सरकार ने आठ एफडीआइ प्रस्तावों को दी मंजूरी
नयी दिल्ली. सरकार ने करीब 34.77 करोड़ रुपये के आठ विदेशी निवेश के प्रस्तावाओं को मंजूरी दी है. इनमें सीएससी कंप्यूटर साइसेंस इंटरनेशनल आपरेशंस तथा लाइफ पाजिटिव प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने करीब 34.77 करोड़ […]
नयी दिल्ली. सरकार ने करीब 34.77 करोड़ रुपये के आठ विदेशी निवेश के प्रस्तावाओं को मंजूरी दी है. इनमें सीएससी कंप्यूटर साइसेंस इंटरनेशनल आपरेशंस तथा लाइफ पाजिटिव प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने करीब 34.77 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दी है. ब्रिटेन स्थित सीएससी कंप्यूटर साइंसेस इंटरनेशनल आपरेशंस ने करीब 30 करोड़ रुपये के निवेश से एलएलपी (लिमिटेड लायबलिटी पार्टनरशिप) के गठन का प्रस्ताव दिया था. वहीं, लाइफ पाजिटिव ने विदेशी इक्विटी भागीदारी मौजूदा 96 प्रतिशत से बढ़ा कर 99 प्रतिशत करने तथा विदेशी सहयोगियों के जरिये करीब 4.61 करोड़ रुपये के एफडीआइ की अनुमति मांगी थी.