बीडीओ ने विकास कायार्ें का किया निरीक्षण…ओके
फोटो :- खलारी. खलारी बीडीओ रोहित सिंह ने मंगलवार को प्रखंड में हो रहे विकास कायार्ें का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ लपरा, हुटाप समेत अन्य पंचायतों में गये. लपरा बिरहोर टोला में आवास का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने पंचायत सेवक को बचे हुए काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड […]
फोटो :- खलारी. खलारी बीडीओ रोहित सिंह ने मंगलवार को प्रखंड में हो रहे विकास कायार्ें का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ लपरा, हुटाप समेत अन्य पंचायतों में गये. लपरा बिरहोर टोला में आवास का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने पंचायत सेवक को बचे हुए काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवकों तथा रोजगार सेवकांे के साथ बैठक कर कार्यों में प्रगति लाने को कहा. इस अवसर पर कनीय अभियंता रुस्तम, राजीव दुबे, येशुदास केरकेट्टा, रमेेश हजाम, देवप्रसाद सिंह, तस्लीम अंसारी, आफताब आलम, शमीम अंसारी, सुनील तिर्की आदि मौजूद थे.