दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के डांटो मुख्य मार्ग पर चंदवा टोंगरी के पास सड़क दुर्घटना में आराभुसाई पंचायत के भांग गांव निवासी आनंद टोप्पो (25 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बांझा पंचायत के मंझला गांव निवासी अमित उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. अमित का प्राथमिक उपचार कटकमसांडी में करने के बाद […]
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के डांटो मुख्य मार्ग पर चंदवा टोंगरी के पास सड़क दुर्घटना में आराभुसाई पंचायत के भांग गांव निवासी आनंद टोप्पो (25 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बांझा पंचायत के मंझला गांव निवासी अमित उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. अमित का प्राथमिक उपचार कटकमसांडी में करने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं आनंद टोप्पो का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष पड़ा हुआ था. दुर्घटना अज्ञात वाहन से हुई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कटकमसांडी थाने में दे दी है.