विंटर ट्रेनिंग कैंप का समापन (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची : एडवांस रिजनल टेलकम ट्रेनिंग सेंटर, बीएसएनएल में आइइटीइ रांची चैप्टर व वीएसएसआइ रांची के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय विंटर ट्रेनिंग कैंप का समापन हो गया. इस अवसर पर बीएसएनएल के एजीएम अजय कुमार ने कहा कि देश को उच्च स्तरीय टेक्नोक्रेट्स चाहिए, तभी भारत विकसित देश बन पायेगा. आइइटीइ के सचिव प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:02 PM

रांची : एडवांस रिजनल टेलकम ट्रेनिंग सेंटर, बीएसएनएल में आइइटीइ रांची चैप्टर व वीएसएसआइ रांची के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय विंटर ट्रेनिंग कैंप का समापन हो गया. इस अवसर पर बीएसएनएल के एजीएम अजय कुमार ने कहा कि देश को उच्च स्तरीय टेक्नोक्रेट्स चाहिए, तभी भारत विकसित देश बन पायेगा. आइइटीइ के सचिव प्रो आनंद कुमार ठाकुर ने कहा कि लगातार ट्रेनिंग व नयी चीजों को सीखते रहनेवाला ही सफलता की मुकाम पर पहुंचेगा. रिसोर्स पर्सन बीआइटी मेसरा के डॉ विजय नाथ ने आनेवाले नये कैरियर के बारे में विस्तार से बताया. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया. इस कार्यक्रम में विकास भारद्वाज आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version