तापमान डेढ़ डिग्री चढ़ा, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र
नये साल में हो सकती है हल्की बारिश वरीय संवाददातारांची : राजधानी के न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सोमवार को न्यूनतम तापमान से 1.4 डिग्री सेसि ज्यादा है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि हो गया था. मौसम विभाग […]
नये साल में हो सकती है हल्की बारिश वरीय संवाददातारांची : राजधानी के न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सोमवार को न्यूनतम तापमान से 1.4 डिग्री सेसि ज्यादा है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि हो गया था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन-चार दिनों तक इसी के आसपास तापमान रहने की संभावना है. पांच जनवरी के बाद ठंड से राहत मिल सकती है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसका असर मौसम पर पड़ेगा. कांके का तापमान एक डिग्री सेसिकांके के तापमान में भी एक डिग्री सेसि की वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को कांके का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था. यह मंगलवार को एक डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेसर एरिया बन गया है. 18 से 20 घंटे में इसके डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. इसका असर बिहार, झारखंड और ओडि़शा में भी दिखेगा. एक जनवरी से अगले तीन चार दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. हल्की बारिश की संभावना भी जतायी गयी है.