प्रशिक्षण पूरी कर दो आइपीएस लौटे
रांची. प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद दो आइपीएस चंदन झा और जया राय लौट आये हैं. वर्ष 2010 बैच के दोनांे आइपीएस ने पुलिस मुख्यालय में योगदान कर लिया है. दोनो को अभी स्पेशल ब्रांच में रखा गया है. अभी वे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मिल कर काम के बारे में जानकारी हासिल कर […]
रांची. प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद दो आइपीएस चंदन झा और जया राय लौट आये हैं. वर्ष 2010 बैच के दोनांे आइपीएस ने पुलिस मुख्यालय में योगदान कर लिया है. दोनो को अभी स्पेशल ब्रांच में रखा गया है. अभी वे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मिल कर काम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. जल्द ही दोनों की पोस्टिंग एसपी के पद पर किये जाने की संभावना है.