एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

फोटो : कौशिक -विमान की सूचना नहीं मिलने पर नाराजगी- इंडिगो रद्द, अन्य विमान विलंब से आये – यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार संवाददाता रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विमान यात्रियों ने मंगलवार को हंगामा किया. यात्रियों के सब्र का बांध तब टूट गया, जब उन्हें घंटों इंतजार करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:02 PM

फोटो : कौशिक -विमान की सूचना नहीं मिलने पर नाराजगी- इंडिगो रद्द, अन्य विमान विलंब से आये – यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार संवाददाता रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विमान यात्रियों ने मंगलवार को हंगामा किया. यात्रियों के सब्र का बांध तब टूट गया, जब उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. यात्री विमान के बारे में जानकारी के लिए एयरलाइंस के काउंटर पर पहुंचे, लेकिन अलग-अलग यात्रियों को अलग-अलग जानकारी दी गयी. इस पर यात्री भड़क गये और उन्होंने हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि तीन घंटे से बैठे हैं, लेकिन एयरलाइंस की तरफ से फ्लाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. यात्रियों के रिफ्रेसमेंट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. एयरलाइंस के अधिकारियों के आश्वासन और रिफ्रेसमेंट की व्यवस्था के बाद यात्री शांत हुए. वहीं, इंडिगो का विमान 6ई-344 (बेंगलुरू-कोलकाता-रांची) रद्द कर दिया गया. गो एयरवेज का विमान जी8-145 (दिल्ली-रांची) जिसका रांची आने का समय सुबह 9.10 बजे है, चार घंटा विलंब से दोपहर 1.10 बजे रांची पहुंचा. इंडिगो का विमान 6ई-494 (दिल्ली-रांची) जिसका रांची आने का समय सुबह 9.55 बजे है, चार घंटा विलंब से दोपहर 1.50 बजे रांची पहुंचा. वहीं एयर इंडिया का विमान आइसी-809 (मुंबई-दिल्ली-रांची) जिसका आने का समय सुबह 11.45 बजे है, ढाई घंटा विलंब से दोपहर 2.15 बजे रांची पहुंचा. विमान विलंब होने से यात्रियों और उनके परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा. एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कुहासे के कारण विमान विलंब से उड़ा, इसलिए विलंब से रांची पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version