जसवंत सिंह को मिली अस्पताल से छुट्टी

बेहद मामूली रूप से होश मेंघर में ही होगी देखभालबिना किसी सहारे के ले रहे सांसदिल की धड़कन और रक्तचाप सामान्य नयी दिल्ली. पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह को मंगलवार को आर्मी रिसर्च रैफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह बेहद मामूली तौर पर होश में हैं और घर पर उन्हें देखभाल की जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

बेहद मामूली रूप से होश मेंघर में ही होगी देखभालबिना किसी सहारे के ले रहे सांसदिल की धड़कन और रक्तचाप सामान्य नयी दिल्ली. पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह को मंगलवार को आर्मी रिसर्च रैफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह बेहद मामूली तौर पर होश में हैं और घर पर उन्हें देखभाल की जरूरत होगी. चार महीने पहले उन्हें सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, जसवंत सिंह बहुत कम होश में हैं और बिना किसी सहारे के सांस ले रहे हैं. उन्हें घर पर देखभाल की हिदायत के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि सिंह के दिल की धड़कन और रक्तचाप सामान्य है. 76 वर्षीय नेता को आठ अगस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से कोमा में चल रहे सिंह जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे रहे हैं. अस्पताल में सिंह को पूरी तरह नली के जरिये तरल भोजन पदार्थ दिये गये. अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाईवाली राजग सरकार में विदेश और वित्त मंत्री रह चुके सिंह को इस वर्ष के शुरुआत में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. भाजपा द्वारा राजस्थान की बाडमेर सीट से कर्नल (सेवानिवृत्त) सोनाराम चौधरी को टिकट देने का फैसला करने के बाद जसवंत सिंह ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था. वह चुनाव हार गये थे.

Next Article

Exit mobile version