मोदी और रेखा को ‘सबसे हॉट शाकाहारी हस्तीे’
नयी दिल्ली. पशु अधिकार संगठन ‘पेटा इंडिया’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा को ‘सबसे हॉट शाकाहारी हस्तियांे’ का खिताब दिया है. साल 2014 में पौधों से बने भोजन को अत्यंत लोकप्रिय बनाने के कारण उन्हें यह खिताब दिया गया है. ‘पेटा इंडिया’ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘पेटा इंडिया […]
नयी दिल्ली. पशु अधिकार संगठन ‘पेटा इंडिया’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा को ‘सबसे हॉट शाकाहारी हस्तियांे’ का खिताब दिया है. साल 2014 में पौधों से बने भोजन को अत्यंत लोकप्रिय बनाने के कारण उन्हें यह खिताब दिया गया है. ‘पेटा इंडिया’ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘पेटा इंडिया की सबसे हॉट शाकाहारी हस्तियां’ नाम की इस साल की प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन थी पर इस खिताब के लिए मोदी और रेखा से ज्यादा योग्य कोई नहीं था. मोदी और रेखा ने अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, हेमा मालिनी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आर माधवन और विद्युत जमवाल को पछाड़ कर यह खिताब जीता. तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकीं रेखा ने अपनी शानदार फिटनेस का राज शाकाहारी आहार और योग को बताया. ‘पेटा’ ने कहा कि मोदी फिट रहने के लिए योग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान पशु-हितैषी शाकाहार का सेवन करते हैं. ‘पेटा इंडिया’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने कहा, ‘रेखा और प्रधानमंत्री मोदी ने हर जगह लोगों को प्रेरित किया है कि वे मांसाहार को त्याग कर शाकाहार का सेवन करें.’