केके पॉल उत्तराखंड के नये राज्यपाल
अजीत कुरैशी मिजोरम भेजे गयेनयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को यूपीए सरकार में नियुक्त एक और राज्यपाल को इधर से उधर करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी को मिजोरम भेज दिया. अजीज कुरैशी की जगह केके पॉल को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को […]
अजीत कुरैशी मिजोरम भेजे गयेनयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को यूपीए सरकार में नियुक्त एक और राज्यपाल को इधर से उधर करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी को मिजोरम भेज दिया. अजीज कुरैशी की जगह केके पॉल को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को मिजोरम भेजा गया, लेकिन बाद में उन्हें बरखास्त कर दिया गया था. बेनीवाल पर राजस्थान में लैंड स्कैम और सरकारी प्लेन के निजी इस्तेमाल के आरोप लगे थे.