रांची: वर्ष 2015 के पहले दिन यानी एक जनवरी को पुंदाग का साईं धाम सज-धज कर तैयार रहेगा. इस दिन यहां स्थित चावड़ी में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. वहीं बाबा को भोग भी लगाया जायेगा. सुबह छह बजे से यहां पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. सुबह में काकड़ आरती होगी. दिन के 12 बजे मध्याह्न् आरती होगी. इसके बाद भंडारा शुरू होगा. श्रद्धालुओं के लिए यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है. पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया है.
भजन का आनंद उठा सकेंगे लोग : यहां दिन में श्रद्धालु भजन का आनंद उठा सकेंगे. साईं धाम में भजन पेश करने के लिए गायकों को आमंत्रित किया गया है. मध्याह्न् आरती के बाद वे भजन पेश करेंगे.
क्या-क्या है यहां : शिरडी की तरह साईं धाम स्थापित किया गया है. शिरडी की तरह ही यहां बाबा की चावड़ी, नंदा दीप, दत्तात्रेय मंदिर, प्रसादालय, गुरुस्थानम बनाये गये हैं. लोमान भी स्थापित किया गया है.
लापुंग में पहली जनवरी को पहुंचते हैं रांची से भक्त
लापुंग साईं मंदिर में हर साल पहली जनवरी को रांची से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. वहां नये साल के आगमन पर विशेष पूजा-अर्चना होती है. बाबा का भोग भी लगता है. साथ ही भंडारा होता है. भंडारा में बड़ी संख्या में साईं भक्त भाग लेते हैं. यहां पर श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ ही पिकनिक के ख्याल से भी जाते हैं. बाबा के दर्शन के बाद वे पिकनिक भी मनाते हैं. लापुंग साईं मंदिर के साथ ही थोड़ा आगे स्थित डैम के पास भी लोग जाते हैं.
कैसे जायें साईंधाम
पहला रास्ता : धुर्वा जगन्नाथपुर मंदिर से उत्तर की दिशा में करीब एक किमी जाने पर साईं सिटी के पहले बायीं ओर
दूसरा रास्ता : अरगोड़ा चौक से पुंदाग बस्ती होते हुए रेलवे लाइन पार कर साईं सिटी के पास