बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना, पहली जनवरी को हो सकती है हल्की बारिश
रांची: राजधानी के न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सोमवार को न्यूनतम तापमान से 1.4 डिग्री सेसि ज्यादा है. सोमवार को 4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

रांची: राजधानी के न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सोमवार को न्यूनतम तापमान से 1.4 डिग्री सेसि ज्यादा है. सोमवार को 4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन-चार दिनों तक इसी के आसपास तापमान रहने की संभावना है. पांच जनवरी के बाद ठंड से राहत मिल सकती है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर मौसम पर पड़ेगा और तापमान पर इसका असर पड़ सकता है.
एक से चार जनवरी तक बादल छाये रहने की संभावना
कांके के तापमान में भी एक डिग्री सेसि की वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को कांके का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था. यह मंगलवार को एक डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेसर एरिया बन गया है. 18 से 20 घंटे में इसके डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. इसका असर बिहार, झारखंड और ओड़िशा में भी दिखेगा. एक जनवरी से अगले तीन चार दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. हल्की बारिश की संभावना भी जतायी गयी है.