वैज्ञानिक पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप

रांची: नामकुम के प्लांडू स्थित आइसीएआर के वैज्ञानिक जयपाल चौधरी पर रिसर्च स्कॉलर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की ओर से आरोप लगाये जाने के बाद नामकुम पुलिस ने जयपाल चौधरी को थाना बुलाया. श्री चौधरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें जब भी थाना बुलाया जायेगा, वह हाजिर हो जायेंगे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:24 AM

रांची: नामकुम के प्लांडू स्थित आइसीएआर के वैज्ञानिक जयपाल चौधरी पर रिसर्च स्कॉलर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की ओर से आरोप लगाये जाने के बाद नामकुम पुलिस ने जयपाल चौधरी को थाना बुलाया. श्री चौधरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें जब भी थाना बुलाया जायेगा, वह हाजिर हो जायेंगे.

इस संबंध में डीएसपी निशा मुमरू का कहना है कि छह दिन पहले जयपाल ने थाना में आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह महिला उस पर इस प्रकार का आरोप लगा सकती है.

उन्होंने आवेदन में लिखा है कि विभागीय प्रोन्नति को प्रभावित करने के लिए महिला तरह की कार्रवाई कर सकती है. डीएसपी ने कहा कि महिला ने पुलिस को टेलीफोन से सूचना दी है. महिला किसी थाने में किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुई. ऐसा लगता है कि मामला सही नहीं है. यदि महिला प्राथमिकी दर्ज कराती है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version