रांची: शहीद संकल्प की पत्नी प्रिया शुक्ला को राज्य सरकार नौकरी देगी. यह आश्वासन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद संकल्प के परिजनों को दिया. सीएम से मिलने उनके परिजन प्रोजेक्ट भवन में आये थे. सीएम ने कहा कि शहीद संकल्प झारखंड के गौरव हैं. उनकी वीरता पर पूरे देश को गर्व है.
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि शहीद संकल्प की शहादत को पूरे राज्य ने सम्मान दिया है. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे.
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन में उन्हें सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें रांची में ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाये तो उन्हें पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ कार्य करने में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी के लिए सरकार द्वारा कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.