किसान नकुल महतो सम्मानित….ओेके
पिठोरिया. वेजफेड के चुनाव में पिठोरिया के प्रगतिशील किसान नकुल महतो निदेशक चुने गये हैं. बुधवार को पिठोरिया क्षेत्र के किसानों ने नकुल महतो के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके नकुल महतो ने कहा कि जिले के किसानों की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर सागर साहू, सुरेश साहू, […]
पिठोरिया. वेजफेड के चुनाव में पिठोरिया के प्रगतिशील किसान नकुल महतो निदेशक चुने गये हैं. बुधवार को पिठोरिया क्षेत्र के किसानों ने नकुल महतो के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके नकुल महतो ने कहा कि जिले के किसानों की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर सागर साहू, सुरेश साहू, दिलेश्वर साहू, अनीश अंसारी, रामलोचन महतो, ब्रजेश केसरी, वसीम अकरम आदि मौजूद थे.