पांच गांवों में हाथियों ने कहर बरपाया…ओके

फोटो – 1 -खलिहान में रखे धान को बरबाद कर दिया-घरों व फसलों को भी नुकसान पहुंचाया सोनाहातू. हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात लांदुपडीह, राणाडीह, नरसिंह लोवाडीह, भुसुडीह व कोडाडीह गांव में उत्पात मचाया. लांदुपडीह निवासी खंजन महतो व फणिभूषण महतो के खलिहान में रखे धान को हाथी खा गये. वहीं दिनबंधु महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:03 PM

फोटो – 1 -खलिहान में रखे धान को बरबाद कर दिया-घरों व फसलों को भी नुकसान पहुंचाया सोनाहातू. हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात लांदुपडीह, राणाडीह, नरसिंह लोवाडीह, भुसुडीह व कोडाडीह गांव में उत्पात मचाया. लांदुपडीह निवासी खंजन महतो व फणिभूषण महतो के खलिहान में रखे धान को हाथी खा गये. वहीं दिनबंधु महतो के घर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. चितरंजन महतो का केला बागान भी हाथियों ने नष्ट कर दिया. राणाडीह निवासी घासीराम सिंह मुंडा, रंजीत सिंह मुंडा, सुखदेव महतो, परमेश्वर महतो, मंटू महतो व प्रेमा महतो के खलिहान में रखे धान को हाथियों ने बरबाद कर दिया. जीत सिंह मुंडा के खेतों में लगी आलू की फसल तथा दिलेश्वर महतो के खेतों में लगी टमाटर की फसल को हाथियों ने रौंद दिया. नरसिंह लोवाडीह निवासी संजय महतो के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. गुरा महतो, गरूड़ा, बसंत महतो, गोवर्धन महतो, दुखु महतो, संबंत महतो, गंागी महतो, योगेन महतो समेत कई अन्य किसानों के खलिहान में रखा धान भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया.

Next Article

Exit mobile version