अलग-अलग दुर्घटना में तीन घायल
बालूमाथ. दो मोटरसाइकिल की टक्कर में आदित्य सिंह व अमित गंझू (दोनों ग्राम चीरू निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों मोटरसाइकिल से बराहमोरिया से चीरू जा रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां डॉ सुरेश राम द्वारा उनका इलाज किया गया. इधर, मुरपा से बालूमाथ आ रहा […]
बालूमाथ. दो मोटरसाइकिल की टक्कर में आदित्य सिंह व अमित गंझू (दोनों ग्राम चीरू निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों मोटरसाइकिल से बराहमोरिया से चीरू जा रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां डॉ सुरेश राम द्वारा उनका इलाज किया गया. इधर, मुरपा से बालूमाथ आ रहा एक टेंपो बारा ग्र्राम के पास पलट गया. दुर्घटना में मुरपा ग्राम निवासी खालिद मियां गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज बालूमाथ अस्पताल में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.