profilePicture

आइआइएम कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन की बैठक दो से

कोझीकोड. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड (आइआइएम-के) आगामी दो जनवरी से 12वें एआइएमएस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा. सम्मेलन का आयोजन ‘इंडियन मैनेजमेंट स्कॉलर्स इंटरनेशनल-एआइएमएस और आइआइएम-के मिल कर कर रहे हैं. सम्मेलन का विषय ‘अनिश्चित परिवेश में प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां’ है. सम्मेलन का उदघाटन दुनिया में ‘ब्लड बैग’ विनिर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:03 PM

कोझीकोड. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड (आइआइएम-के) आगामी दो जनवरी से 12वें एआइएमएस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा. सम्मेलन का आयोजन ‘इंडियन मैनेजमेंट स्कॉलर्स इंटरनेशनल-एआइएमएस और आइआइएम-के मिल कर कर रहे हैं. सम्मेलन का विषय ‘अनिश्चित परिवेश में प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां’ है. सम्मेलन का उदघाटन दुनिया में ‘ब्लड बैग’ विनिर्माण कारखाने के संस्थापक टेरमो पेनपॉल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version