आइआइएम कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन की बैठक दो से
कोझीकोड. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड (आइआइएम-के) आगामी दो जनवरी से 12वें एआइएमएस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा. सम्मेलन का आयोजन ‘इंडियन मैनेजमेंट स्कॉलर्स इंटरनेशनल-एआइएमएस और आइआइएम-के मिल कर कर रहे हैं. सम्मेलन का विषय ‘अनिश्चित परिवेश में प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां’ है. सम्मेलन का उदघाटन दुनिया में ‘ब्लड बैग’ विनिर्माण […]
कोझीकोड. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड (आइआइएम-के) आगामी दो जनवरी से 12वें एआइएमएस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा. सम्मेलन का आयोजन ‘इंडियन मैनेजमेंट स्कॉलर्स इंटरनेशनल-एआइएमएस और आइआइएम-के मिल कर कर रहे हैं. सम्मेलन का विषय ‘अनिश्चित परिवेश में प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां’ है. सम्मेलन का उदघाटन दुनिया में ‘ब्लड बैग’ विनिर्माण कारखाने के संस्थापक टेरमो पेनपॉल करेंगे.