माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय कंपनी पर ठोंका मुकदमा
न्यू यॉर्क. अमेरिका की विख्यात प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक भारतीय कंपनी सहित कई कंपनियों पर अपने ट्रेडमार्क और नाम का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा ठोंका है. आरोप है कि इन कंपनियों ने सीधे सादे ग्राहकों को धोखे से तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए वादी नाम और पंजीकृत ट्रेडमार्का दुरुपयोग […]
न्यू यॉर्क. अमेरिका की विख्यात प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक भारतीय कंपनी सहित कई कंपनियों पर अपने ट्रेडमार्क और नाम का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा ठोंका है. आरोप है कि इन कंपनियों ने सीधे सादे ग्राहकों को धोखे से तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए वादी नाम और पंजीकृत ट्रेडमार्का दुरुपयोग किया है. माइक्रोसाफ्ट की डिजिटल अपराध इकाई ने इसी महीने भारतीय कंपनी सी-क्यूब्ड साल्यूशंस के खिलाफ अनुचित और धोखाधड़ीवाले कारोबारी व्यवहार तथा ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया. कैलिफोर्निया के सेंट्रल जिला की अदालत में दायर इस मामले में कैलीफेर्निया की ओम्नीटेक सपोर्ट, फ्लोरिडा की ऐनी टाइम टेकीज और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है.