बाबा महत्वाना धाम मेले में उमड़े श्रद्धालु

कैप्सन… महत्वाना धाम पर पूजा करते श्रद्धालुविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर खूंटीसोत नदी तट स्थित बाबा महत्वाना धाम पर बुधवार को मेला लगा़ पहली बार लगे इस मेले का आयोजन धाम के पुजारी सरयू चौधरी ने की थी़ मेले में बाबा के भक्तों का हुजूम उमड़ा. स्थानीय लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए. भक्तों ने आस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

कैप्सन… महत्वाना धाम पर पूजा करते श्रद्धालुविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर खूंटीसोत नदी तट स्थित बाबा महत्वाना धाम पर बुधवार को मेला लगा़ पहली बार लगे इस मेले का आयोजन धाम के पुजारी सरयू चौधरी ने की थी़ मेले में बाबा के भक्तों का हुजूम उमड़ा. स्थानीय लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए. भक्तों ने आस्था के साथ पूजा-अर्चना की. उसके बाद घूम-घूम कर जरूरत की चीजें खरीदी. इससे पूर्व मेला का उदघाटन युवा भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने की. उन्होंने कहा कि बाबा महत्वाना धाम आस्था का केंद्र हैं. इस धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जायेगा़ मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवनारायण सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, विजय कुमार रवि, सुनील कुमार चौधरी, उपेंद्र चौधरी, गुड्डू यादव, डबलू मिश्रा, कुबेर राम, रंजीत चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, रमेश प्रसाद, श्रवण कुमार, आलोक, गुंजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version