ठंड से ठिठुर रहे लोगों को मदद का इंतजार…ओके

मांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में ठंड से ठिठुर रहे गरीब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मदद की आस लगाये बैठे हैं़ उनका कहना है कि हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी मंे हर साल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से कुछ-न-कुछ इंतजाम किया जाता था़, लेकिन इस बार उन्हें अब तक एक अदद कंबल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

मांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में ठंड से ठिठुर रहे गरीब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मदद की आस लगाये बैठे हैं़ उनका कहना है कि हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी मंे हर साल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से कुछ-न-कुछ इंतजाम किया जाता था़, लेकिन इस बार उन्हें अब तक एक अदद कंबल भी नसीब नहीं हुआ है़ रकाडीह (चान्हो) के मंगरू बिरहोर व हेसमी (मांडर)की बंधनी उरांइन ने बताया कि दिन तो जैसे तैसे कट जाता है, लेकिन कंबल व गर्म कपड़े के अभाव में रात ठिठुरते हुए गुजारनी पड़ रही है. इस संबंध में पूछने पर मांडर व चान्हो के सीओ मुमताज अंसारी ने कहा कि चुनाव से पूर्व जिला से जितनी संख्या मे दोनांे प्रखंडो के लिए कंबल उपलब्ध कराया था, उसे राजस्व कर्मचारियों और पंचायत के मुखिया के माध्यम से क्षेत्र में बंटवा दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version