फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बरगड़ी के नाम…ओके
फोटो :-खलारी. एसीसी मैदान में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन थ्री का खिताब बरगड़ी की टीम ने जीत लिया है. बरगड़ी की टीम ने रांची रोड की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. आरसीएमएस नेता राजन सिंह राजा ने विजेता टीम को 21 हजार तथा उप विजेता टीम को […]
फोटो :-खलारी. एसीसी मैदान में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन थ्री का खिताब बरगड़ी की टीम ने जीत लिया है. बरगड़ी की टीम ने रांची रोड की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. आरसीएमएस नेता राजन सिंह राजा ने विजेता टीम को 21 हजार तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन खलारी डीएसपी राधाप्रेम किशोर व इंस्पेक्टर आरके रमन ने किया. मौके पर राजेश सिंह मिंटू, रतन मिश्रा, राजशेखर, गोविंद प्रसाद सिन्हा, आरएन शर्मा, रवींद्रनाथ चौधरी, बंटी सिंह, नंदकिशोर चंदेल, सतपाल सिंह, सोमू चक्रवर्ती, कार्तिक लाल, प्रदीप लोहरा, अनुज कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.