रांची क्लब में डीजे संग झूमे
रांची क्लब में डीजे की धूम रही. देर रात युवा झूमते रहे. रात के 12 बजते ही सबने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. मंुबई से आये डीजे नटोरियस ग्रुप ने फरमाइसी गीतों पर सबको खूब झुमाया. डांस के साथ-साथ लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखा. इसमें सिर्फ क्लब के सदस्य शामिल थे. […]
रांची क्लब में डीजे की धूम रही. देर रात युवा झूमते रहे. रात के 12 बजते ही सबने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. मंुबई से आये डीजे नटोरियस ग्रुप ने फरमाइसी गीतों पर सबको खूब झुमाया. डांस के साथ-साथ लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखा. इसमें सिर्फ क्लब के सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम रात के नौ बजे से शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. कोलकाता और गोवा से भी कलाकार नये वर्ष की पार्टी में शामिल हुए.