नयी तकनीक का साल होगा 2015
रांची : नये साल में मोबाइल नयी तकनीक से लैस होकर आयेगा. भारत में लोगों को पहली बार 4जी तकनीक से रू-ब-रू होंगे. इस साल मोबाइल पर पहले की तुलना में तीन गुणा तेज गति से इंटरनेट मिलेगा. एंड्रॉयड के नये ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप 5.0 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसे लांच कर […]
रांची : नये साल में मोबाइल नयी तकनीक से लैस होकर आयेगा. भारत में लोगों को पहली बार 4जी तकनीक से रू-ब-रू होंगे. इस साल मोबाइल पर पहले की तुलना में तीन गुणा तेज गति से इंटरनेट मिलेगा. एंड्रॉयड के नये ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप 5.0 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसे लांच कर दिया गया है, लेकिन अभी चुनिंदा सेट में ही इसे उपलब्ध कराया गया है. नये साल में जैलीबिन सिस्टम वाले हैंडसेटों में इसके अपडेट आयेंगे. नया ऑपरेटिंग सिस्टम बैटरी की खपत को कम करने के साथ ही तेज काम करने में भी मददगार है. सैमसंग ने नयी तकनीक के साथ फोन पेश किया है. जल्द ही भारत में इसकी बिक्री शुरू होगी. सैमसंग नोट एज 5.3 इंच स्क्रीन वाला फोन है. इसके कर्व में भी स्क्रीन टच है. यहीं से फोन आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. पहली बार फोन इंडस्ट्री में ऐसा फोन उतारा गया है. नये साल में आइफोन द्वारा 2015 मेें नया सेट लांच करने की संभावना है. आइफोन को लेकर अफवाहों का बाजार हमेशा से ही गरम रहता है. सोशल नेटवर्किंग साइटों पर हमेशा ही नये मॉडल को फोटो और फीचर लीक होने की खबरें वायरल होती रहती हैं. लोग सालों भर आइफोन के नये हैंडसेट का इंतजार करते हैं. इसके अलावा नया साल स्मार्ट वॉच के नाम रह सकता है. सैमसंग, सोनी समेत अन्य कंपनियां स्मार्ट वॉच के साथ बाजार में हैं. लेकिन अभी कीमत ज्यादा होने व लोगों के बीच जागरूकता नहीं होने के कारण इनका बाजार अभी तेज नहीं हो पाया है. नये साल में प्रतियोगिता बढ़ेगी. कीमतें घटेंगी.