profilePicture

दो जनवरी तक सरेंडर और सप्लीमेंटरी बजट की मांग भेजें : वित्त सचिव

वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने दो जनवरी तक सभी विभागों से सरेंडर की जानेवाली राशि और दूसरे पूरक बजट की बाबत ऑनलाइन आवेदन प्रस्ताव के साथ मांगा है. वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख से 2014-15 के दूसरे अनुपूरक बजट (सप्लीमेंटरी) का प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने दो जनवरी तक सभी विभागों से सरेंडर की जानेवाली राशि और दूसरे पूरक बजट की बाबत ऑनलाइन आवेदन प्रस्ताव के साथ मांगा है. वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख से 2014-15 के दूसरे अनुपूरक बजट (सप्लीमेंटरी) का प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने कहा है कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द होनेवाला है. इसको देखते हुए सभी विभाग संचिकाओं के माध्यम से पूर्व की गलती को सुधारते हुए झारखंड आकस्मिकता निधि से मांगी गयी राशि पर पुनर्विचार कर संशोधित प्रस्ताव दें.वित्त सचिव ने कहा है कि यदि किसी योजना के तहत बजट की राशि, योजना की प्रकृति बदल गयी है अथवा गलत हेड में डालने से खर्च नहीं हो रही है, तो उसे सुधार कर प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाये. योजना आकार के तहत सरेंडर की जानेवाली राशि अथवा परिवर्तन की जानेवाली राशि का प्रावधान किया जाना हो, तो योजना एवं विकास विभाग की टिप्पणी भी दी जाये. वित्त विभाग के परामर्श के अनुरूप ही सप्लीमेंटरी बजट में आकस्मिकता निधि से एडवांस लेने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. उन्होंने झारनेट के वेबसाइट पर पूरा ब्योरा भेजने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version