चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था….ओके
फोटोखलारी. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार द्वारा खलारी के चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. बुधावार को केडी हिंदुगढ़ी चौक, स्टेशन चौक व एसीसी कॉलोनी में अलाव जलाया गया. अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने बताया कि अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इस कार्य […]
फोटोखलारी. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार द्वारा खलारी के चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. बुधावार को केडी हिंदुगढ़ी चौक, स्टेशन चौक व एसीसी कॉलोनी में अलाव जलाया गया. अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने बताया कि अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इस कार्य में सीसीएल प्रबंधन से भी सहयोग लिया जायेगा.