व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी…ओके
बेड़ो. थाना क्षेत्र के तुको गांव निवासी व्यवसायी आनंद साहू के घर से मंगलवार की रात छह-सात लाख का सामान चोरी हो गया. चोरी गये सामान में नकदी व जेवर शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के गिंजोठाकुर […]
बेड़ो. थाना क्षेत्र के तुको गांव निवासी व्यवसायी आनंद साहू के घर से मंगलवार की रात छह-सात लाख का सामान चोरी हो गया. चोरी गये सामान में नकदी व जेवर शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के गिंजोठाकुर गांव अपने ससुर के दशकर्म में शामिल होने गये थे. बुधवार को जब वे लौटे, तो पाया कि उनके घर के पीछे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, घर में सामान बिखरा हुआ था. बक्सा व अलमारी में रखी नकदी व जेवरात गायब थे.