ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों का ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तीनों विद्यार्थी की तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. ब्रदर्स एकेडमी, रांची के विद्यार्थियों का ओलंपियाड 2014-15 में शानदार प्रदर्शन रहा. 30 दिसंबर 2014 को जारी रिजल्ट के अनुसार संस्थान के तीन विद्यार्थियों में डीपीएस 12वीं के प्रत्युष आनंद ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी में सफलता पायी है. इसी प्रकार डीपीएस रांची के ही 12वीं के छात्र सम्यक ने फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

रांची. ब्रदर्स एकेडमी, रांची के विद्यार्थियों का ओलंपियाड 2014-15 में शानदार प्रदर्शन रहा. 30 दिसंबर 2014 को जारी रिजल्ट के अनुसार संस्थान के तीन विद्यार्थियों में डीपीएस 12वीं के प्रत्युष आनंद ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी में सफलता पायी है. इसी प्रकार डीपीएस रांची के ही 12वीं के छात्र सम्यक ने फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी में सफलता पायी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड के 12वीं के छात्र शुभम राज ने भी कैमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी की परीक्षा में सफलता हासिल की. एकेडमी के निदेशक पारस कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीनों विद्यार्थी आइआइटी-जेइइ 2015 की तैयारी ब्रदर्स एकेडमी से कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version