माप-तौल का प्रशिक्षण लेने आये अधिकारी बने योग शिक्षक (फोटो : ट्रैक में)

रांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी (आइआइएलएम) में माप-तौल का प्रशिक्षण लेने आये कई राज्यों के अधिकारी योग शिक्षक भी बन गये. प्रशिक्षण के लिए आये अधिकारी रांची वेटनरी कॉलेज परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में छह माह से योग सीख रहे थे. डॉ रामदेव गुप्ता उनको योग सिखा रहे थे. पतंजलि योग पीठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

रांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी (आइआइएलएम) में माप-तौल का प्रशिक्षण लेने आये कई राज्यों के अधिकारी योग शिक्षक भी बन गये. प्रशिक्षण के लिए आये अधिकारी रांची वेटनरी कॉलेज परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में छह माह से योग सीख रहे थे. डॉ रामदेव गुप्ता उनको योग सिखा रहे थे. पतंजलि योग पीठ के दिशा-निर्देश के हिसाब से इनको योग शिक्षक बनाया गया. बुधवार को उनको प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया. योग शिक्षक बनने वाले अधिकारियों में अजय देवरी (कानपुर), सदाशिव (मदुरई), शिवशंकर (कोचीन), शिव कुमार (वेलूपुरम), रामदास (चेन्नई), एकानंबरम (चेन्नई) व अन्य हैं.

Next Article

Exit mobile version