फोटो है 31 हटिया में हटिया. जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक (जेएच01एन-9741 व जेएच-03बी-9818) के साथ गिरफ्तार रोशन पासवान और मो फैज (कबाड़ी दुकान मालिक) को जेल भेज दिया. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार आकाश नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसके पास से एक बड़ा बैटरी, 12 पीस हेडफोन व दो खिड़कियों की ग्रिल बरामद हुए हैं. सभी लोग हटिया हेसाग के रहनेवाले हैं. मो फैज के पास से ट्रैक्टर से चोरी गयी बैटरी बरामद की गयी है. थानेदार रतन कुमार ने बताया कि बरामद बाइक की नंबर फरजी है. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बाइक चोरी करने के बाद उनका नंबर बदल दिया गया था.
चोरी के आरोप में गिरफ्तार
फोटो है 31 हटिया में हटिया. जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक (जेएच01एन-9741 व जेएच-03बी-9818) के साथ गिरफ्तार रोशन पासवान और मो फैज (कबाड़ी दुकान मालिक) को जेल भेज दिया. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार आकाश नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसके पास से एक बड़ा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है