आइसीटी को बढ़ावा देनेवाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत
शिक्षक पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक जमा होगा आवेदनमानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार देगी पुरस्कार संवाददाता, रांचीमानव संसाधन विकास विभाग (भारत सकार) ने आइसीटी (सूचना एवं संचार तकनीक) शिक्षक पुरस्कार 2015 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पुरस्कार शिक्षा में आइसीटी के उपयोग के लिए स्कूली शिक्षकों को दिया जाता है. देश भर […]
शिक्षक पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक जमा होगा आवेदनमानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार देगी पुरस्कार संवाददाता, रांचीमानव संसाधन विकास विभाग (भारत सकार) ने आइसीटी (सूचना एवं संचार तकनीक) शिक्षक पुरस्कार 2015 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पुरस्कार शिक्षा में आइसीटी के उपयोग के लिए स्कूली शिक्षकों को दिया जाता है. देश भर में 87 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जायेगा. पुरस्कार वैसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जायेगा, जिन्होंने विद्यालयी पाठ्यक्रम एवं विषय-शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए नवीन एकीकृत प्रौद्योगिकी उपयोग कर विद्यार्थियों में आइसीटी के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न की है. जिससे खोज आधारित सहायक व सहयोगपूर्ण शिक्षा को बढ़वा मिला हो. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2015 है. देश भर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक आवेदन जमा कर सकते हैं. विद्यालय के शिक्षक अपना आवेदन संबंधित राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, स्वायत्त संस्थानों के सचिव/निदेशक/आयुक्त को भेज सकते हैं. शिक्षक आवेदन सीधे सीआइइटी व एनसीइआरटी दिल्ली को नहीं भेज सकेंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट ६६६.ू्री३.ल्ल्रू.्रल्ल से प्राप्त की जा सकती है.राष्ट्रपति पुरस्कार : दस तक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देशरांची : राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से दस जनवरी तक जिला स्तर पर नाम चयन करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. इसके बाद जल्द से जल्द नाम विभाग को भेजने के लिए कहा गया है. राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर नाम चयन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी द्वारा नामों का चयन किया जाता है. राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जाता है.