डकरा. छह जनवरी से 10 जनवरी तक आहूत कोयला मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल को एनके एरिया में सफल बनाने के लिए बुधवार देर शाम डकरा बीएमएस कार्यालय में एनके एरिया संयुक्त मोरचा के नेताओं की बैठक हुई. मौके पर गुरुवार से गेट मीटिंग के माध्यम से मजदूरों को हड़ताल के औचित्य से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में नारायण यादव, शैलेश कुमार, गोल्टन यादव, एसएन शाहदेव, डीपी सिंह, आरपी यादव, एसएन सिंह, अमर भूषण सिंह, नरेंद्र कुमार, गणेश शर्मा, मो रियाजूद्दीन, एसएस कुशवाहा आदि मौजूद थे.
हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनायी..ओके
डकरा. छह जनवरी से 10 जनवरी तक आहूत कोयला मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल को एनके एरिया में सफल बनाने के लिए बुधवार देर शाम डकरा बीएमएस कार्यालय में एनके एरिया संयुक्त मोरचा के नेताओं की बैठक हुई. मौके पर गुरुवार से गेट मीटिंग के माध्यम से मजदूरों को हड़ताल के औचित्य से अवगत कराने का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है