सीसीएल से 127 कर्मी हुए सेवानिवृत्त
रांची : दिसंबर माह में सीसीएल से 127 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. मुख्यालय में रिटायर होनेवाले कर्मियों को बुधवार को विदाई दी गयी. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि रिटायर होनेवाले कर्मियों की मेहनत से ही कंपनी यहां तक पहुंची है. इस मौके पर मुख्यालय से अजीम अंसारी, मो शफीक, लुद्दू […]
रांची : दिसंबर माह में सीसीएल से 127 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. मुख्यालय में रिटायर होनेवाले कर्मियों को बुधवार को विदाई दी गयी. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि रिटायर होनेवाले कर्मियों की मेहनत से ही कंपनी यहां तक पहुंची है. इस मौके पर मुख्यालय से अजीम अंसारी, मो शफीक, लुद्दू उरांव, गोपाल बिन्हा, शांति कामिन आदि सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर जीएम आइआर आरएस महापात्रा, सीवीओ अरविंद प्रसाद और निदेशक वित्त डी के घोष ने भी विचार रखा.