कैशलेस ट्रिटमेंट स्कीम को दुरुस्त करने का निर्देश (ट्रैक में फोटो भी है)
परिवहन सचिव ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची : भारत सरकार के कैशलेस ट्रिटमेंट स्कीम की समीक्षा परिवहन सचिव केके सोन ने की. कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री सोन ने कहा कि यह भारत सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है. इसके तहत रांची से मसलिया तक सड़क में होनेवाली दुर्घटना के पीडि़तों को बिना पैसे इलाज […]
परिवहन सचिव ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची : भारत सरकार के कैशलेस ट्रिटमेंट स्कीम की समीक्षा परिवहन सचिव केके सोन ने की. कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री सोन ने कहा कि यह भारत सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है. इसके तहत रांची से मसलिया तक सड़क में होनेवाली दुर्घटना के पीडि़तों को बिना पैसे इलाज की सुविधा देनी है. इसके तहत रास्ते में पड़नेवाले कईिनजी अस्पतालों को भी चिह्नित किया गया है. उनको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की जिम्मेदारी है कि वैसे लोगों को जल्द से जल्द इलाज मिलना चाहिए. इसके लिए भारत सरकार ने आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड से करार किया है. दुर्घटना के पीडि़तों का खर्च इसी कंपनी को उठाना है. कुल 156 किलोमीटर के दायरे में इसका लाभ देना है. बैठक में परिवहन आयुक्त मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के राम कुमार सिंह, उप सचिव रविरंजन कुमार विक्रम भी मौजूद थे.