धौनी की वापसी को लेकर प्रशंसकों ने निकाला जुलूस

(फोटो ट्रैक पर है)रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी द्वारा मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा ने उनके मित्रों और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है. कप्तान धौनी अपना फैसला वापस लें, इसकी मांग राजधानी रांची में तेज हो गयी है. धौनी फैंस क्लब के समर्थकों ने अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:03 PM

(फोटो ट्रैक पर है)रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी द्वारा मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा ने उनके मित्रों और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है. कप्तान धौनी अपना फैसला वापस लें, इसकी मांग राजधानी रांची में तेज हो गयी है. धौनी फैंस क्लब के समर्थकों ने अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला और धौनी से पुन: टेस्ट क्रिकेट खेलने अपील की गयी. जुलूस क्लब के कार्यालय केजीएन टावर मल्लाह टोली से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. वहां एक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देशवासियोंं के दिल में राज करने वाले महेंद्र सिंह धौनी का संन्यास लेने का फैसला उनका निजी फैसला नहीं हो सकता. अब तक के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक खिलाड़ी के फैसले की जानकारी स्वयं खिलाड़ी नहीं देकर बीसीसीआइ दे रही है. कप्तान धौनी को एक साजिश के तहत टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version