अब तक 10 अरबन पीएचसी बने
रांची : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत अब तक 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अरबन-पीएचसी) खुले हैं. इनमें जमशेदपुर के तीन, रांची के दो तथा गिरिडीह, कोडरमा, साहेबगंज, हजारीबाग व देवघर के एक-एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. गौरतलब है कि 50 हजार से अधिक शहरी आबादी वाले जिले में यह केंद्र शुरू […]
रांची : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत अब तक 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अरबन-पीएचसी) खुले हैं. इनमें जमशेदपुर के तीन, रांची के दो तथा गिरिडीह, कोडरमा, साहेबगंज, हजारीबाग व देवघर के एक-एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. गौरतलब है कि 50 हजार से अधिक शहरी आबादी वाले जिले में यह केंद्र शुरू होना है. पहले चरण में 14 जिलों में कुल 51 अरबन-पीएचसी बनने हैं. यहां पीएचसी व सीएचसी की तरह स्वास्थ्य सुुविधाएं उपलब्ध होगी.