ली लैक में अनलिमिटेड मस्ती

फोटो अमित दास रांची. होटल ली लैक में नववर्ष के स्वागत में खूब मस्ती हुई. डीजे उदय के गीतों पर कपल्स व बच्चों ने खूब डांस किया. ‘मनाली ट्रांस.., सुपरमैन.., सैडरडे.. व हन्नी सिंह के हिप हॉप..’ लोगों को खूब पसंद आये. रात के 12 बजते ही इमरान खान के ‘लेट्स सेलिब्रेट 2015..’ गीत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:03 PM

फोटो अमित दास रांची. होटल ली लैक में नववर्ष के स्वागत में खूब मस्ती हुई. डीजे उदय के गीतों पर कपल्स व बच्चों ने खूब डांस किया. ‘मनाली ट्रांस.., सुपरमैन.., सैडरडे.. व हन्नी सिंह के हिप हॉप..’ लोगों को खूब पसंद आये. रात के 12 बजते ही इमरान खान के ‘लेट्स सेलिब्रेट 2015..’ गीत ने अपना जलवा बिखेरा, जिसके बाद लोगों ने एक – दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दीं. इस बीच लकी ड्रॉ फॉर द बेस्ट कपल, बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट फीमेल डांसर व स्मार्टेस्ट किड इवेंट भी हुए. लोगों ने रोस्टेड टर्की विथ कॉकटेल सॉस, लैंब बस्काजी टॉप्ड विथ इंडियन स्पाइसेज, स्मोक्ड फिश, प्रॉफिट रोल, डॉर्क एंड व्हाइट पार्फेट, एपल स्टूडल व अन्य लजील व्यंजनों का आनंद लिया. कार्यक्रम रात 12.30 बजे तक चला.

Next Article

Exit mobile version