कार्डिनल ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
फोटो फाइलसंवाददाता रांची कार्डिनल कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने झारखंड के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में अच्छी और बुरी, दोनों तरह की घटनाएं हुईं. ये समय के चिह्न हैं. देश को लंबे समय के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक प्रभावशाली व सशक्त सरकार मिली है. […]
फोटो फाइलसंवाददाता रांची कार्डिनल कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने झारखंड के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में अच्छी और बुरी, दोनों तरह की घटनाएं हुईं. ये समय के चिह्न हैं. देश को लंबे समय के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक प्रभावशाली व सशक्त सरकार मिली है. साल के जाते- जाते झारखंड को भी पूर्ण बहुमत की सरकार मिली. झारखंड में बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव संपन्न हुए, यह बड़ी बात है. सरकार सबके हित के लिए कार्य करे. अल्पसंख्यक संस्थानों व सरकार के बीच पारदर्शी समन्वय हो. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मुहिम शुरू हुई है. एक अच्छे वर्ष के लिए वह सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हैं.