11 लाख की चोरी का मामला दर्ज
हजारीबाग. खिरगांव मुहल्ला निवासी ब्रजमोहन ने सदर थाना में आवेदन देकर 11 लाख चोरी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि घर से चोरों ने आठ किलो चांदी, दस तोला सोना, 70 हजार के बर्तन, नकद 15 हजार, 28 हजार का एलसीडी, 28 हजार का एक कैमरा चुरा लिया है. आवेदन में […]
हजारीबाग. खिरगांव मुहल्ला निवासी ब्रजमोहन ने सदर थाना में आवेदन देकर 11 लाख चोरी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि घर से चोरों ने आठ किलो चांदी, दस तोला सोना, 70 हजार के बर्तन, नकद 15 हजार, 28 हजार का एलसीडी, 28 हजार का एक कैमरा चुरा लिया है. आवेदन में कहा कि चोरों ने घर के दो दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में रखे अलमीरा से जेवरात और बक्से में रखे बर्तन चुरा लिये.